उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ मुंबई में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. काफी दिनों से मुंबई पुलिस को इसकी तलाश थी. लव गुप्ता मुंबई पुलिस का वांछित अभियुक्त था. मुंबई पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस से सहयोग मांगा था. इसके बाद यह मामला उत्तर प्रदेश की एसटीएफ को दिया गया था.
डीसीपी, क्राइम ब्रांच मुम्बई ने वांछित अभियुक्त लव गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस से आवश्यक सहयोग मांगा था. एसटीएफ के प्रभारी पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह के निर्देशन में एसटीएफ ने फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की. अभियुक्त लव गुप्ता को कानपुर जनपद के गुलमोहर ग्रीन्स अपार्टमेंट बिठूर के फ्लैट नंबर-1002 के बाहर से गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर है. उसके द्वारा गोपाल शेट्टी जो ईगल इन्टरप्राइजेज नाम से मुम्बई में कंपनी चलाता है, उसके लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन किया था. सॉफ्टवेयर को गो-डैडी डॉट कॉम से डोमेन लेकर गोपाल शेट्टी को सोलह लाख रुपये में दिया था. गोपाल शेट्टी द्वारा उक्त सॉफ्टवेयर के माध्यम से लिंक देकर काफी संख्या में अवैध ऑनलाइन लॉटरी के बेन्डर तैयार किये गये थे.
गोपाल शेट्टी एवं उसके वेन्डरों द्वारा अवैध ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी एवं करोड़ों रूपये की ठगी की गयी. अभियुक्त लव गुप्ता उक्त सॉफ्टवेयर को डिजाइन करने के साथ-साथ उसका मेन्टीनेन्स आदि भी करता था, जिसके बदले में उसे कमीशन मिलता था. गिरफ्तार अभियुक्त को थाना बिठूर कमिश्नरेट में दाखिल किया गया.
टिप्पणियाँ