राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर दी गई थी। दोनों मुख्य आरोपियों आतंकी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को लेकर नेशनल जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम उदयपुर पहुंची। बताया जा रहा है कि उन्हें घटनास्थल की तस्दीक कराने के लिए उदयपुर लाया गया। टीम दोनों आरोपियों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से लेकर शुक्रवार को ही उदयपुर पहुंच गई थी, शनिवार तड़के टीम उन्हें घटनास्थल पर लेकर पहुंची।
सूत्रों के अनुसार उदयपुर में दोनों को भूपालपुरा थाने में कड़े बंदोबस्त के बीच रखा गया। रात को शहर में कई जगह नाकाबंदी भी की गई। सुरक्षा कारणों से एनआईए की टीम शनिवार सुबह आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। सबसे पहले मालदास स्ट्रीट स्थित कन्हैयालाल की दुकान पर पहुंची। तकरीबन 25 मिनट तक दोनों से मौके पर पूछताछ की गई। टीम ने उस स्थान को भी देखा, जहां पर आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले अपना वाहन पार्क किया था। इसके साथ ही भागने के रास्ते के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। दोनों को आयड़ स्थित उस दुकान पर भी तस्दीक के लिए ले जाया जा सकता है, जहां आरोपियों ने हथियार को धार लगवाई थी। हत्याकांड के बाद वीडियो बनाने वाले स्थल सुखेर थानांतर्गत क्षेत्र में स्थित कारखाने पर भी ले जाया जा सकता है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ