मिर्जापुर जनपद में एक मुस्लिम शिक्षक पर छात्रा को चंदन का टीका लगाने से रोकने का आरोप लगा है। मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। विश्व हिंदू परिषद ने पूरे प्रकरण की शिकायत प्रधानाचार्य से की है। लालगंज में स्थिति बापू उपरौध इण्टरमीडिएट कॉलेज है। परिसर में महादेव का प्राचीन मंदिर बना हुआ है। मंदिर में पूजा के लिए पुजारी रामजी मिश्रा की नियुक्ति भी है। जो मंदिर में पूजा पाठ करते है। पुजारी ने मुस्लिम शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है।
बताया जा रहा 8 सितंबर को स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मजीत सिंह अवकाश पर थे। प्रधानाचार्य का कार्य भार मोहम्मद कासिफ के पास था। उस दिन निरीक्षण करते हुए मंदिर के पास गये और पुजारी पर भड़क गये। वहां मौजूद छात्रा-छात्राओं को चंदन का टीका लगाने पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए डांट फटकार लगायी। पुजारी द्वारा जब सारी बात स्थानीय लोगो को बताई गई तो विरोध शुरू हो गया। मुस्लिम शिक्षक मोहम्मद कासिफ ने लोगो से अपनी सफाई में कहा है कि 2005 से कार्यरत हूं। मैने बच्चों को क्लास में जाने को कहा था। इसका गलत अर्थ निकाल लिया गया।
प्रधानाचार्य धर्मजीत सिंह ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्रों को क्लॉस में जाने को कहा गया था। कुछ लोगो ने मामले को जबरदस्ती तूल दे दिया। विहिप जिला उपाध्यक्ष हरिचरण मिश्रा का कहना है कि शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। मुस्लिम शिक्षक ने एक छात्रा को क्लॉस में चंदन का तिलक लगाने की वजह खूब डांटा और यह भी कहा था कि मैं जब तक रहूं किसी को तिलक नही लगना चाहिए। मंदिर को भी उसने बंद करवा दिया था।
टिप्पणियाँ