अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर दर्ज था लखनऊ में आलीशान बंगला, कुर्क

जानकारी के अनुसार अतीक अहमद की अभी तक 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

Published by
लखनऊ ब्यूरो

पूर्व सांसद अतीक अहमद की तीन संपत्तियों को कुर्क कर लिया गया। प्रयागराज के जिलाधिकारी के आदेश पर प्रयागराज और लखनऊ में स्थित संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई। कुर्क की गई तीनों सम्पत्तियों की कीमत करीब 16 करोड़ रूपये आंकी गई है।

प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना अंतर्गत कसारी-मसारी में 1.84 हेक्टेयर और 1.60 हेक्टेयर जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की गई। उक्त दोनों भूखण्ड अतीक अहमद के नाम पर दर्ज है। इसी क्रम में लखनऊ जनपद के सीतापुर रोड पर स्थित एक आलीशान मकान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर दर्ज है। इस मकान की कीमत करीब 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लखनऊ के इस मकान को कुर्क करने के लिए प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ पुलिस से सहयोग लिया। मौके पर प्रयागराज पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार अतीक अहमद की अभी तक 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। अतीक अहमद इस समय साबरमती जेल में बंद है। अतीक अहमद वर्ष 2016 से जेल में बंद है। वर्ष 2016 में प्रयागराज जनपद के नैनी में स्थित एक शिक्षण संस्थान में गार्ड को पीटने की घटना का इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया था। इस घटना के बाद अतीक अहमद को जेल जाना पड़ा था। इसके बाद अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल कारागार से हटाकर बरेली जेल भेजा गया था। उसके बाद अतीक अहमद को साबरमती जेल में निरुद्ध किया गया। अतीक अहमद का भाई अशरफ, बरेली जेल में बंद है। अतीक अहमद पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।

Share
Leave a Comment