उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्याचल मंदिर परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा दर्शनार्थी के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
शारदीय नवरात्र के पहले जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी लगातार दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन को लेकर योजना बना रहे है। विंध्याचल धाम में पुलिसकर्मियों द्वारा दर्शनार्थी के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो गया।
पुलिस का कहना है कि श्रद्धालु झांकी के पास से वीडियो कॉलिंग कर रहा था। उसे मना किया गया तो वह पुलिस वालों से खुद को फौजी बताते हुए लड़ने लगा। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने पर जब श्रद्धालु नही माना तो मामला मारपीट तक आ गया। किसी ने चुपके से वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच में दोषी पाए गए पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया। आगे जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के साथ सुगमता से दर्शन पूजन भी जरूरी है। किसी भी दर्शनार्थी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। झांकी के पास वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है। व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी। मंदिर परिसर में जो भी नियम हैं उसका पालन कराने के लिए आग्रह और अनुरोध करें। अगर कोई नहीं मानता है तो कानूनी कार्रवाई करें।
टिप्पणियाँ