बरेली में भोजीपुरा कोतवाली के प्रभारी और उनके विभाग के अन्य लोगों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। क्षेत्र में पिछले दिनों बीस गौवंशों के अवशेष मिले थे, जिसको लेकर जवाब तलब किया गया था।
जानकारी के मुताबिक बीते सात सितंबर को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर चुन्नीलाल में एक कंपनी की जमीन पर 20 गौवंशों के अवशेष मिले थे। सूचना मिलने पर योगी सेना गोरक्षा प्रकोष्ठ के सचिव हिमांशु पटेल पदाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने इसकी खबर पुलिस को दी थी।
खबर मिलते ही इज्जतनगर और भोजीपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों थानों की पुलिस पांच घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही थी। भोजीपुरा पुलिस घटनास्थल इज्जतनगर का क्षेत्र बताती रही। विवाद बढ़ने के बाद मामला एसएसपी तक पहुंच गया था। इसके बाद भोजीपुरा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज हो सकी थी। एक तो गौकशी पाए जाने पर और ऊपर से मामला टालने की कोशिश को एसएसपी ने गंभीर माना। उन्होंने जांच कराने के बाद भोजीपुरा के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, दारोगा अहमद अली, सिपाही राजेश कुमार यादव और रजत मलिक को शनिवार रात निलंबित कर दिया है।
टिप्पणियाँ