तालिब और जावेद साथियों के साथ चोरी की स्कॉर्पियो से चुराते थे बकरा

किसी को शक न हो इसलिए स्कॉर्पियो में उत्तर प्रदेश सरकार लिखवा कर चलते थे

Published by
WEB DESK

वाराणसी में चोरी की स्कॉर्पियो से बकरा चुराने वाले गिरोह का मंडुवाडीह पुलिस ने पर्दाफाश किया। किसी को शक न हो इसलिए चोर स्कॉर्पियो में उत्तर प्रदेश सरकार लिखवा कर चलते थे। पुलिस ने चार चोरों के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि आरोपी वाराणसी के आस-पास के जिलों में भी चोरी किया करते थे। सफेद रंग की स्कॉर्पियो का नंबर भी फर्जी पाया गया है। चोरों की पहचान जैतपुरा निवासी तालिब आलम, सरैया निवासी जावेद व तौसिफ आलम और कोनिया कज्जाकपुरा के रहने अबू तलहा के रूप हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएसी गेट भुल्लनपुर के पास कुछ संदिग्ध लोग कार में हैं। वहीं पर पहुंच कर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर चोरों ने बताया कि कार चंदौली के नियामताबाद पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की थी। गाड़ी से बकरे को एक जिले से दूसरे जिले में ले जाकर बेचते थे। इनकी शिकायत वाराणसी के ग्रामीण इलाकों से काफी आ रही थी।

Share
Leave a Comment