बादल फटने से तबाही, भारत के धारचूला और नेपाल के दार्चुला में काली नदी का कहर, देखें वीडियो

एसडीआरएफ ने नेपाल के प्रभावित लोगों की मदद की

Published by
दिनेश मानसेरा

धारचूला। नेपाल में बादल फटने और लास्को गाड़ का जल स्तर बढ़ने से भारत के खोतिला के 36 मकान जलमग्न हो गए हैं। गांव के 170 लोग प्रभावित हुए। भारत की एक महिला और नेपाल में पांच लोगों की मौत की खबर है।

शुक्रवार देर रात नेपाल में बादल फटने से धारचूला के खोतिला में 36 मकान जलमग्न हो गए। पशुपति देवी (65) पत्नी मान बहादुर घर के दरवाजे की कुंडी नहीं खुलने के कारण घर मे ही फंस गई। घर में पानी भर जाने के कारण उनकी मौत हो गयी। बारिश के कारण एलधारा का मलबा और पानी मल्ली बाजार और खड़ी गली के घरों और दुकानों में घुस गया है।

 

उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार ने बताया कि बारिश से मल्ली बाजार और खड़ी गली के 20 मकान और 15 दुकानों में साथ मे खोतिला में 36 मकानों के घर मे मलबा और पानी घुस गया। लगभग 170 लोग प्रभावित हुये हैं। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका के भूरे सिंह के नेतृत्व में कल एक बजे से रात से ही खड़ी गली और मल्ली बाजार में मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार, पालिकाध्यक्ष राजेश्वरी देवी, तहसीलदार डीके लोहनी, कोतवाल कुंवर सिंह रावत, पटवारी कृष्ण कुमार और मल्ली बाजार में पटवारी सदर चन्द्री चन्द और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। खोतिला में सेना के वन आर्चर के मेजर जयपाल व 22 जवान, एसएसबी के एसी बृज मोहन व 25 जवान, एनडीआरएफ के एसी अजय पन्त और 16जवान,एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह और 6 जवान खोतिला में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। प्रशासन हेलीकॉप्टर से खोतिला के प्रभावित परिवार के लिए राशन और टेंट की व्यवस्था कर रहा है।

नेपाल में बादल फटने से 5 लोगों की मौत

शुक्रवार देर रात दार्चुला नेपाल के दल लेख के उच्च क्षेत्र में बादल फटने से लास्कु नाले ने भारी तबाही मचाई। नव गाड़ गांव तथा महाकाली नगर पालिका में 30 से अधिक भवन जमींदोज हो गए, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई तथा 11 लोग लापता हैं। आपदा से मची तबाही से पूरे क्षेत्र में लोग दहशत में हैं। नेपाल प्रशासन के द्वारा हैली से अभियान चलाया जा रहा है। जल स्तर बढ़ने से घटखोला में बने 50 मीटर तटबंध के ऊपर काली नदी बह रही है। भारत ने भी अपनी एसडीआरएफ को प्रभावितों की मदद के लिए भेजा है। यहां अभी तक पांच शव बरामद हुए हैं और एक दर्जन लोग लापता हैं। धारचूला और खोतिला को जोड़ने वाली पुलिया भी भूकटाव से खतरे में आ गया है, जिससे पैदल आवाजाही बन्द कर दी गई है।

 

Share
Leave a Comment

Recent News