दुष्कर्म पीड़िता व उसके मित्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में घोसी से बसपा सांसद अतुल राय वाराणसी जनपद न्यायालय में पेश होने के लिए पहुंचे थे। न्यायालय परिसर में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उनके समर्थक और पुलिस वालों ने किसी तरह उन्हें न्यायालय में पेश कराया। प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतुल राय को एसीजेएम पंचम उज्ज्वल उपाध्याय के न्यायालय में पेश होना था। उनके अधिवक्ता अनुज यादव ने बताया कि न्यायालय में जैसे ही उन्हें पेश कराया गया, एसीजेएम पंचम ने सांसद अतुल राय को अस्पताल ले जाने का आदेश दिया। अब अगली पेशी के लिए दस सितंबर की तारीख तय की गई है।
16 अगस्त 2021 को अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली बलिया निवासी युवती ने अपने मित्र के साथ नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह कर लिया था। आत्मदाह से पहले दोनों ने फेसबुक पर लाइव भी किया था। पीड़िता ने अतुल राय पर आरोप लगाया था कि लगातार उनके द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। आत्महत्या के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है। आत्मदाह के बाद पीड़िता के मित्र सत्यम प्रकाश की 21 अगस्त 2021 को इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इसके बाद 24 अगस्त 2021 को पीड़िता की भी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। अतुल राय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ था। उसी मामले में अतुल राय की आज न्यायालय में आज पेशी थी।
टिप्पणियाँ