राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के पुत्र और भाई के घर आयकर विभाग की जांच हुई है।श्री यादव के घर के अलावा फ्लोर मिल परिसर की जांच हुई है।
जानकारी के मुताबिक करीब आयकर विभाग के तीन दर्जन अधिकारियों ने राजस्थान के कोटपुतली के विधायक और गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के फ्लोरमिल, खाद,अनाज और सीमेंट का कारोबार है। किच्छा में उनके भाई विजय पाल यादव और बेटे के घर और मिल पर आयकर विभाग ने जांच पड़ताल की है।
आयकर अधिकारियों ने घर के सभी लोगो के मोबाइल जब्त कर लिए और उनके ,परिसर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी ।दोपहर में आयकर विभाग के अधिकारियों ने हल्द्वानी से ज्वैलर्स बुलाए थे जो कि आभूषणों का मूल्यांकन करने आए थे, यहां से कितना आभूषण या रकम बरामद हुई ये अभी जानकारी में नही आया है।
राजेंद्र यादव पहले किच्छा में रहते थे बीस साल पहले उन्होंने कोटपुतली में अपना कारोबार जमा लिया और वे पिछले दो बार से राजस्थान कांग्रेस से विधायक है।इस बार वे राज्य मंत्री बने और उन्हे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है। सीएम अशोक गहलोत और राजेंद्र यादव के पच्चास से ज्यादा करीबी लोगो पर आयकर की छापेमारी हुई है।
टिप्पणियाँ