पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक और मंत्री कोयला घोटाले में सीबीआई-ईडी के निशाने पर हैं. गत बुधवार को कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के आसनसोल स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. सीबीआई ने इसके अलावा कोलकाता में कुल छह ठिकानों पर छापे मारे. इसके बाद अब उन्हें 14 सितंबर को इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है. बता दें कि इससे पहले ईडी ने मलय घटक को पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे.
सीबीआई ने की घंटों पूछताछ
सीबीआई ने मलय घटक से लंबी पूछताछ की और कोयला तस्करी से जुड़ी अनेक चीजों को खंगाला है. छापेमारी के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मामला विचाराधीन है. इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई की छापेमारी राजनीतिक प्रतिशोध है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. बता दें कि सीबीआई ने मलय घटक के अलावा कोलकाता में कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की है. घटक के आसनसोल में तीन और कोलकाता में तीन घरों पर सीबीआई की छापेमारी हुई. लेक गार्डन स्थित घर पर सीबीआई के अधिकारियों ने रसोइए के जरिए ताला बनाने वाले को बुलाया और उसके बाद अलमारी का ताला तोड़ने का आदेश दिया था. लॉकर की तलाशी ली गई. हालांकि जैसे ही सीबीआई की छापेमारी की खबर तृणमूल समर्थकों को लगी तो वे हो-हल्ला काटने लगे. उनका आरोप था कि सीबीआई भाजपा के इशारों पर टीएमसी नेताओं को परेशान कर रही है. इसी विरोध के बीच आसनसोल नगरपालिका की पार्षद सोना गुप्ता मलय घटक के एक घर के सामने आयीं. लेकिन केंद्रीय बलों ने उन्हें तितर-बितर कर दिया था.
अभिषेक बनर्जी पर कसता शिकंजा
कोयला तस्करी मामले में ही तृणमूल कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी शिकंजा कसता जा रहा है. हाल ही में ईडी ने करीब सात घंटे तक उनसे पूछताछ की थी.
टिप्पणियाँ