मथुरा। सात पेट्रोल पंपों का मालिक मथुरा रिफाइनरी से तेल चुराकर अपने पंपों में बेच देता था। पंपों का मालिक मनोज गोयल इस वक्त जेल में है और उस पर गैंगस्टर लगा हुआ है अब प्रशासन उसकी संपत्तियों को कुर्क करने में लग गया है।
जानकारी के मुताबिक मनोज गोयल ने मथुरा रिफाइनरी के पास एक कोठी ली और उसमे सुरंग बनाकर वहां से पाइप डालकर तेल चोरी किया करता था। जब वह 16 फरवरी 2017 पकड़ा गया तो जानकारी मिली कि अक्टूबर 2015 से वो तेल की चोरी कर रहा था और अपने सात पंपों में बेच रहा था। यूपी एस टी एफ की क्राइम ब्रांच ने इस चोरी का खुलासा किया था और रिफाइनरी प्रशासन ने उस पर 3 लाख 80 हजार लीटर तेल चोरी का आरोप लगाया था। मनोज गोयल और उनके साझेदार जेल गए और उन्हें पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर में निरुद्ध किया और उनके पंपों को सील किया। साथ ही गैर कानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों का ब्यौरा एकत्र किया। जिला अधिकारी के निर्देश पर आगरा विकास प्राधिकरण ने मनोज की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एक निर्माणधीन बहुमंजिला इमारत को कुर्क कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ