पश्चिम बंगाल के आसनसोल में फिर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सालनपुर थाना अंतर्गत बंगाल- झारखंड सीमा पर रूपनारायणपुर बिहार रोड से 12 पिस्टल व 40 कारतूस बरामद किया है. इस घटना में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान छोटू और बलराम हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि पकड़े गए आरोपी हथियारों की आपूर्ति किसके लिए कर रहे थे. खबरों के अनुसार एसटीएफ की टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
गुप्त सूचना पर की गिरफ्तारी
एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर आरोपियों के पास से दो 9 एमएम, दो 7 एमएम की पिस्टल बरामद की हैं. दो कार्बाइन समेत कुल 12 पिस्टल बरामद की गई. करीब 40 कारतूस भी बरामद किए गए. गौरतलब है कि कुछ समय पहले आसनसोल के पांडवेश्वर से स्वचालित राइफल सहित कई आग्नेयास्त्र बरामद किए गए थे और सुनील पासवान उर्फ शोले नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. शोलेे के पास से स्वदेश निर्मित एके 47, स्वदेशी कार्बाइन, पाइप गन और बंदूकें सहित कई आग्नेयास्त्र बरामद किए गए थे. जांचकर्ताओं ने बताया कि शोले पांडवेश्वर के कुख्यात कोयला माफिया नूर आलम का अंगरक्षक था.
बढ़ रही हथियारों की तस्करी
खबर है कि आसनसोल इलाके में फिर से माफिया और हथियार तस्कर बढ़ रहे हैं. बंगाल पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स इसे लेकर सतर्क है और लगातार तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस की ओर से लगातार नाकाबंदी और चेकिंग की जा रही है और संवेदनशील इलाकों पर निगरानी बढ़ा दी गयी है.
टिप्पणियाँ