कानपुर जनपद में एक गोरक्षक किसान की संदिग्ध हालात में मृत्यु का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि हत्या की गई है। गांव के ही पांच लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। गोरक्षक किसान का शव मंदिर में खूंटी से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि घटना में कोई दोषी पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर के अकबरपुर थाना अंतर्गत ज्योतिष गांव में रहने वाले राजेश कुमार द्विवेदी किसानी करते थे। उनके घर से कुछ दूरी पर शिव मंदिर है। घटना की रात राजेश द्विवेदी मंदिर परिसर में ही सोये हुए थे। सुबह लोगों ने उनका शव मंदिर परिसर की दीवार पर लगी खूंटी पर लटकता हुआ पाया। परिजनों का कहना है कि गत 13 अगस्त को गांव के कुछ लोग गोवंश की धारदार हथियार से हत्या कर रहे थे। राजेश द्विवेदी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इस घटना के बाद से राजेश द्विवेदी को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस का कहना है कि हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों के आरोप की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
टिप्पणियाँ