नई दिल्ली : नई शराब नीति को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार कठघरे में आ गई है। अपने आप को कट्टर ईमानदार का तबका देने वाली पार्टी कट्टर भ्रष्टाचार की ओर बढ़ती जा रही है। सोमवार को भाजपा ने स्टिंग जारी कर आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी ने दिल्ली सरकार के कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाला स्टिंग का वीडियो जारी किया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया को वीडियो दिखाते हुए अरविंद केजरीवाल से पांच सवाल पूछे हैं। इस वीडियो में बीजेपी ने दावा किया है कि वीडियो में नजर आने वाला शख्स, आबकारी मामले में CBI द्वारा दर्ज किए केस में 13 नंबर के आरोपी शनि मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह हैं। बीजेपी ने इस वीडियो के आधार पर आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में शराब नीति के जरिए केजरीवाल सरकार ने जमकर कमाई की है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेस में संबित पात्रा ने केजरीवाल सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कमी थी, तत्कालीन शराब नीति में जो उसे आनन-फानन में वापस लेना पड़ा, और ऐसा क्या जरूरत आन पड़ी थी कि तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर रवि धवन की अध्क्षता में एक कमेटी बनाई गई थी कि नई शराब नीति कैसी होनी चाहिए। इस कमेटी की सिफारिश को नजरअंदाज कर दिया गया, और ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी थी कि दिल्ली सरकार ने ऐसी शराब नीति बनाई। जिसमें उन्होंने धवन कमेटी की सिफारिशों को ही नहीं माना।
Dr. @sambitswaraj, Shri @ManojTiwariMP & Shri @adeshguptabjp jointly address a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/xYyzVs8YVm
— BJP (@BJP4India) September 5, 2022
संबित पात्रा ने एक और सवाल पूछते हुए कहा, कि केजरीवाल सरकार ने अपने मित्रों को बुलाकर जो मैन्यूफैक्चर थे उनसे रिटेल में काम करवाया है। वहीं पात्रा ने एक सवाल ये भी किया कि क्या कारण थे जो ठेकेदारों को कमीशन 2 फीसदी मिलता था, वो 12 फीसदी में कैसे बदल गया? उन्होंने ये भी कहा कि 144 करोड़ रुपयों की जो लाइसेंस फीस थी, उसे कैबिनेट के अप्रूवल हुए बिना ही कैसे माफ किया गया? इन सभी सवालों का जवाब आज तक नहीं मिला है, इसलिए आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हम जो दिखा रहे हैं उससे ‘स्टिंग मास्टर का स्टिंग’ हो गया है।
टिप्पणियाँ