उत्तराखंड : कलियर शरीफ पे चढ़ावे कि वजह से रोज होती है तू-तू मैं-मैं, आपसी खींचतान में जुटे खादिम

कलियर शरीफ दरगाह में हजारों रु का चढ़ावा यहां आने वाले श्रद्धालु चढ़ाते है। इस चढ़ावे को एकत्र कर उसे कार्यालय के ठेकेदार के पास जमा करने की जिम्मेदारी खादिम यानि सेवक की होती है।

Published by
विशेष संवाददाता

दरगाह कलियर शरीफ में लोग अपनी आस्था प्रकट करने और दुआए मांगने आते है लेकिन यहां साबिर पाक में बैठे खादिमों की आपसी जंग रोजमर्रा के आम बात हो गई है, ये आपसे तू तू मैं मैं, यहां चढ़ाए जाने वाले रूपयो को लेकर होने लगा है।

कलियर शरीफ दरगाह में हजारों रु का चढ़ावा यहां आने वाले श्रद्धालु चढ़ाते है। इस चढ़ावे को एकत्र कर उसे कार्यालय के ठेकेदार के पास जमा करने की जिम्मेदारी खादिम यानि सेवक की होती है। समयानुसार अलग अलग ठेकेदारों और खादिमों की ड्यूटी लगाई जाती है। लेकिन देखने में आया है कि सभी ठेकेदारों के खादिम वहां हर वक्त जमे रहते है और आने वाले श्रद्धालुओं को दरगाह तक लाने लेजाने के लिए उनसे लिए चढ़ावे को अपने जेब में रख लेते है। इसी बात को लेकर ठेकेदारों और उनके खादिमों के गुटों के बीच दरगाह के भीतर कक्ष में रोज तू तू मैं मैं हो रही है।

इस मामले में दरगाह इंतजामिया कमेटी के लोग चुप चाप तमाशा देखते रहते है क्योंकि ठेकेदारों के गुटों का यहां दबदबा ज्यादा है और वो संघर्ष के माहोल में हाथापाई पर उतारू हो जाते है।

आज हुई ऐसी एक घटना में आपस में खूब कहा सुनी हुई फिर एक पुलिस सुरक्षा कर्मी के अंदर आने पर मामला शांत हुआ।

Share
Leave a Comment