हस्सन और फैजान ने पकाया था मां गंगा के ऊपर नाव में मांसाहार, तलाश में जुटी पुलिस

नाव पर बैठे हुए कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ . इस वीडियो में कुछ युवक नाव पर बैठकर हुक्का पी रहे हैं. यही नहीं नाव पर मांसाहारी भोजन पकाया जा रहा है.

Published by
लखनऊ ब्यूरो

नाव पर हुक्का पार्लर बनाने वालों की पहचान हो गई है. पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद सरगर्मी से उन युवकों की तलाश कर रही है.  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आठ युवकों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में  एफआईआर दर्ज की है. नाव पर हुक्का पीने और मांसाहार भोजन बनाने वाले हस्सन और फैजान को पुलिस ढूढ़ रही है. ये दोनों घर छोड़कर फरार हैं. शेष अन्य युवकों की पहचान का भी प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले  प्रयागराज जनपद के आस-पास  गंगा जी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने गंगा और यमुना में नाव के चलने पर पाबंदी लगा दी थी. उस पाबंदी को नजरअंदाज करते हुए युवकों ने नाव को हुक्का पार्लर बनाया.   इसी दौरान नाव पर बैठे हुए  कुछ युवकों का वीडियो  वायरल हुआ . इस  वीडियो में  कुछ युवक नाव पर बैठकर  हुक्का पी रहे हैं.  यही नहीं नाव पर मांसाहारी भोजन पकाया जा रहा है.  बाढ़ ग्रस्त इलाके  का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया.

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शैलेश कुमार पांडेय ने इस प्रकरण  में  आदेश दिया कि  वायरल वीडियो में जो भी लोग नाव पर बैठकर ऐसा कर रहे हैं, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. स्थानीय पुलिस को वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने को कहा गया और यह भी आदेश दिया गया कि पहचान होते ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी  की जाए.  इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए.

स्थानीय लोगों के अनुसार वायरल  वीडियो प्रयागराज के दारागंज में स्थित नागवासुकी मंदिर के आस – पास का है.  इस वीडियो में युवकों ने पूरी व्यवस्था से नाव में हुक्का पीने का इंतजाम किया था. उसमे मांसाहारी भोजन को रोस्ट करने की भी व्यवस्था की गई थी.  नाव में इस तरह का इंतजाम करके नाव को घुमाते हुए युवक हुक्का पी रहे थे. उल्लेखनीय  है कि संगम नगरी प्रयागराज में अभी भी फल्ड जोन एरिया में बाढ़ की समस्या बनी हुई है.  कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं.

नाव पर हुक्का पार्लर बनाने वाले हस्सन और फैजान फरार

Share
Leave a Comment

Recent News