ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले में जहां 26 सितंबर को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को तलब किया है, वहीं अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही की भी मुश्किलें बड़ी नजर आ रहीं हैं। दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से लगातार 7 घंटों तक पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नोरा फतेही से ना सिर्फ सवाल-जवाब किए, बल्कि यह भी कहा कि एक्ट्रेस से आगे भी पूछताछ की जा सकती है। अपराध शाखा के ऑफिस में अभिनेत्री नोरा फतेही से सुबह 11 बजे पूछताछ शुरू हुई थी। लेकिन पूछताछ से संबंधित सवाल-जवाब को अभी गोपनीय रखा गया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नोरा फतेही से मामले में पूछताछ आगे भी की जा सकती है, और उन्हें दोबारा बुलाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस नोरा के जवाबों की समीक्षा करेगी। उनके तरफ से दिए गए जवाब से अगर पुलिस सहमत नहीं हुर्ई, तो नोरा को दोबारा समन भेजकर बुलाया जाएगा। वहीं इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस से भी पूछताछ होनी है। इससे पहले ईडी ने अपनी चार्जशीट में खुलासा करते हुए बताया था कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक इतिहास की पूरी जानकारी थी, लेकिन उसके कामों को अनदेखा करते हुए एक्ट्रेस ने उससे वित्तीय लाभ लेना जारी रखा।
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले ही नोरा से पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने इस मामले में नोरा और सुकेश दोनों को साथ बैठाकर पूछताछ की थी। जैकलीन फर्नांडिस की तरह नोरा फतेही को भी ठग सुकेश ने कथित तौर पर महंगे उपहार दिए थे। इससे पहले शुक्रवार को हुई पूछताछ में नोरा फतेही ने दावा करते हुए कहा था कि वह 12 दिसंबर 2020 से पहले सुकेश को नहीं जानती थीं। जबकि सुकेश ने कहा कि उसने नोरा से इस तारीख से पहले और बाद में बात की थी। इतना ही नहीं सुकेश ने यह भी कहा कि उसने नोरा को बीएमडब्ल्यू फाइव सीरीज कार गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत 64 लाख रुपये है।
दिल्ली पुलिस की जांच में अगर नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो दोनों ही अभिनेत्रियों को मामले में आरोपी बनाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ