मस्जिद में धमाका, तालिबान समर्थक इमाम समेत 20 की मौत, इमाम मुजीब ने सिर कलम करने का जारी किया था फतवा

लड़कियों की शिक्षा और उनके घर से निकलने के खिलाफ था इमाम मुजीब रहमान अंसारी

Published by
WEB DESK

अफगानिस्तान में शुक्रवार को फिर मस्जिद में धमाका हुआ। हेरात की गुजरगाह मस्जिद में आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत की बात कही जा रही है। करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके में तालिबान समर्थक और मस्जिद का इमाम मुजीब रहमान अंसारी भी मारा गया। मुजीब की मौत की पुष्टि हो गई है। अन्य मृतकों को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा अभी जारी नहीं हुआ है।

तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि हेरात में दो धमाके हुए हैं। मस्जिद में हुए धमाके की अभी किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बताया जा रहा है कि मुजीब को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग आते थे। शुक्रवार को जुमे की नमाज की वजह से भी मस्जिद में भीड़ थी। मुजीब कट्टर तालिबानी समर्थक था। वह लड़कियों की शिक्षा और उनके घर से बाहर निकलने का भी विरोध करता था। उसने एक फतवा भी जारी किया था कि जो तालिबान का समर्थन नहीं करेगा, उसका सिर कलम कर दिया जाएगा।

अफगानिस्तान में मस्जिद में आए दिन धमाके हो रहे हैं। अभी 18 अगस्त को काबुल में एक मस्जिद में धमाका हुआ था। इस हमले में 21 लोगों की मौत हुई थी।

Share
Leave a Comment