जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में देश विरोधी गतिविधियों में वांछित और आत्मसमर्पण करने वाले आतंकी मददगार अब्दुल रशीद को एनआईए की एक टीम हीरानगर लेकर पहुंची। जिहादी को उन स्थानों की पहचान कराने के लिए ले जाया गया, जहां उसने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए हथियार और गोला बारूद हासिल किए थे. टीम आरोपी को कानाचक, सुल्तानपुर, छब्बे चक के इलाके में लेकर गई. जांच के टीम उसे जम्मू लेकर लौट आई. इस दौरान मढ़ीन पुलिस और एसओजी हीरानगर की टीम भी साथ रही.
ड्रोन से हासिल किए थे हथियार
अब्दुल रशीद ने ड्रोन से हथियार हासिल किए थे. पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ जम्मू स्थित राजबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. एनआईए टीम का इलाके में यह दूसरा दौरा है. इससे पहले 18 अगस्त को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर के छब्बे चक स्थित मुन्नी के घर से टीम ने भी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छह मीटर धागा, दो लकड़ी की छड़ें और दस्तावेज बरामद किए थे. इसी तरह से जिहादी अब्दुल के चक धारी स्थित घर से टीम को एक सिम कार्ड और दस्तावेज हाथ लगे हैं। इस सबको देखते हुए एनआईए की टीम ने इन सभी के घरों की मैपिंग के अलावा आसपास इलाके की फोटोग्राफी भी करवाई थी।
टिप्पणियाँ