अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा 5 सितम्बर 2022 तक चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के क्रम में काशी महानगर अंतर्गत स्थित मदरसे में सदस्यता अभियान चलाया गया. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर 292 मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री शुभम कुमार सेठ ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का नारा है, ज्ञान शील एकता। आज विद्यार्थी परिषद न केवल भारत का अपितु पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। हमारा काम समाज के अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति को भी राष्ट्रीयता के मुख्य धारा मे जोड़ना है। हम प्रत्येक विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित करते हैं। यह संगठन छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही छात्रहित व राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलन का नेतृत्व भी किया है।
सदस्यता ग्रहण करने वाले छात्र अमन खान ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हम सभी आज परिषद परिवार से जुड़कर गौरव महसूस कर रहे है। संगठन ने हम सभी पर जो विश्वास जताया है, हम सभी उसकी निष्ठा के साथ पालन करेंगे और परिषद कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। संगठन के विचारों को आत्मसात करते हुए जन-जन तक उसका विस्तार करेंगे।
टिप्पणियाँ