उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और पूर्व गृह सचिव एम पी मिश्र द्वारा काशी विश्वनाथ धाम परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने का प्लान काशी विश्वनाथ मंदिर धाम के क्राउड मैनेजमेंट के तर्ज पर बनाया जाएगा। बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ से हुए हादसे की जांच कर रहे कमेटी के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और गृह सचिव एमपी मिश्रा ने वाराणसी कमिश्नरेट के अधिकारियों संग बैठक कर विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को समझा।
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि सावन मास में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने सुगम एवं सुरक्षित दर्शन किया। पूरी व्यवस्था का प्रेजेंटेशन देकर प्रत्येक बिंदु को विस्तार से समझाया गया। काशी में अलग – अलग मार्गो से आने वाले यात्री, सामान्य दर्शनार्थियों के साथ कांवरियों के भीड़ को कंट्रोल किया गया। पूरे सावन भर यातायात व्यवस्था सामान्य रही।
पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में काफी स्थान है। श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश और निकलने की व्यवस्था बेहतरीन बनाई गई है। जबकि वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के आस पास सकरी गलियां है। काशी विश्वनाथ धाम में गंगा के रास्ते भी भक्तों ने दर्शन पूजन किया। सुव्यवस्थित योजना का नतीजा है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के सोलापुर की टीम ने भी विश्वनाथ धाम का दौरा किया था। क्राउड मैनेजमेंट के बारीकियों को जाना था।
टिप्पणियाँ