जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है. यह अलग बात है कि सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाते हैं. खबर है कि कुछ आतंकियों के घाटी में होने की सूचना मिली है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने 8 ऐसे आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं, जो राज्य में कोई भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने इन सभी आतंकियों के पोस्टर जारी करके लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
सक्रिय हैं आतंकी
जिन 8 आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए हैं, उनके नाम आकिब शेरगोरी, शरीक वानी, उमैस वानी, जुबैर, साकिब, लतीफ, बासित और मोमीन हैं. सुरक्षा एजेंसियों को इन आतंकियों की गतिविधि श्रीनगर में देखने को मिली है.
शोपियां में मार गिराए तीन आतंकी
जम्मू-कश्मीर स्थित शोपियां में मंगलवार दोपहर बाद हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. पुलिस को नागबल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस, सेना व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन इसी बीच अपने को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने आतंकियों से समर्पण के लिए कहा, लेकिन वह फायरिंग करते रहे. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक-एक कर तीन आतंकी मार गिराए गए। यह मुठभेड़ करीब दो घंटे से तक चली. इस दौरान आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकियों के पास जो आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं, उससे पता चलता है कि वे लश्कर से जुड़े हुए थे। पुलिस को अंदेशा है कि अभी भी मुठभेड़ स्थल पर आतंकियों का कुछ असलहा हो सकता है, जिससे दुर्घटना हो सकती है। इसलिए स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे इससे दूरी बनाकर रखें.
टिप्पणियाँ