मेरठ के कबाड़ी बाजार सोतीगंज के छ महीने से फरार चल रहे कबाड़ियों को पकड़ने में पुलिस की सख्ती काम करने लगी है। अब फरार चल रहे कबाड़ी खुद कोर्ट में सरेंडर करने लिए अर्जी देने लगे हैं। इसी कड़ी में सोतीगंज के कबाड़ी मोहसिन बंदर और अफजाल ने कोर्ट में सरेंडर के लिए अपने वकील के द्वारा अर्जी लगाई है।
पुलिस ने बताया कि 15 अप्रैल को 18 कबाड़ियों के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे। जिनमें से 13 कबाड़ी जेल जा चुके हैं। फरार पांच कबाड़ियों में से गैंगस्टर मोहसिन बंदर और अफजाल ने कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी लगा दी हैं। जिसपर आज सुनवाई हो सकती है। उधर पुलिस ने भी कोर्ट के आसपास अपनी सुरक्षा को मजबूत कर दिया है, जिससे फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस कर सके।
पुलिस इलाही, साजिद और सलीम की तलाश में जुटी है। इन सभी अभियुक्तों को कबाड़ी मोहसिन, साकिब उर्फ गद्दू, अफजाल गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है।
सोतीगंज कबाड़ी बाजार के सबसे बड़े माफिया माने जाने वाले हाजी गल्ला के वकील ने कोर्ट में पुलिस की संपत्ति कुर्क करने की कारवाई को चुनौती देते हुए गुजारिश की है, कि उनकी संपत्ति को रिलीज किया जाए।
टिप्पणियाँ