उत्तराखंड के देहरादून में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक की है। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम से कहा, कि इसी साल राज्य में 33 नए हेलीपोर्टस का काम एक लक्ष्य मानकर पूरा किया जाना चाहिए । बैठक में पर्यटन विभाग, नागरिक उड्डयन, आदि विभागों के सचिव भी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने कहा कि भारत और उत्तराखंड सरकार, पर्यटन स्थलों को हेलीपोर्ट से जोड़ने के राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है। पर्यटन और उड्डयन मंत्रालय सस्ती दरों पर पर्यटकों को हेलीसेवा देना चाहता है। रामनगर, नैनीताल, मसूरी, हरिद्वार में तत्काल हेलीपोर्ट्स बनाए जाने की जरूरत है। एसएस संधू ने बताया कि राज्य में 33 नए पोर्ट बनाए जाने हैं। जिनमें से 22 पोर्ट पर काम चल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इस साल के अंत तक 83 हेलीपोर्ट्स बनाकर उसे हेली सेवा से जोड़ने का है। उन्होंने ये भी बताया कि 51 सरकारी और 32 निजी हेलीपोर्ट्स बनाए जाने की योजना को सभी जिला अधिकारी एक टीम बनाकर काम पूरा करें।
एसएस संधू ने कहा कि टिहरी झील पर भी सी प्लान उड़ान भर सकते है, इसके लिए भी व्यवस्थाएं जुटाईं जाएंगी, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार और जॉली ग्रांड एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार करने के लिए केंद्र सरकार से संवाद जारी है।
टिप्पणियाँ