पाकिस्तान इन दिनों चारों तरफ से मुसीबतों से घिरा है। एक तरफ तो, इस्लामाबाद में अब गई, तब गई की सरकार है; दूसरे, खजाने खाली हैं; तीसरे, कोई देश या विदेशी वित्तीय संस्थान उसे कर्जा देने को तैयार नहीं है; चौथे, टीटीपी के आतंकी उसे धमकाए हुए हैं, पांचवें, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता में बैठे शाहबाज शरीफ की नींदें उड़ाए हुए हैं; और छठे, देश भयंकर बाढ़ से घिरा हुआ है, जिस वजह से खाने की चीजों के लाले पड़े हैं और कीमतें आसमान छू रही हैं।
ऐसे में आश्चर्य नहीं अगर पाकिस्तानी सरकार को भारत की याद आई है। सरकार के कई मंत्रियों ने इधर बयान दिए हैं कि जल्दी ही भारत से व्यापार शुरू होने जा रहा है। लाहौर और पंजाब प्रांत के अनेक हिस्सों में विनाशकारी बाढ़ के कारण तमाम सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल आया है। इसे देखते हुए ही पाकिस्तान की शरीफ सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात करने को बेचैन हो रही है।
भुखमरी की हालत में पहुंच चुके पड़ोसी इस्लामी देश ने सब तरफ से हारकर भारत की तरफ देख रहा है। उसने व्यापार शुरू करने का फैसला लिया है, जिसके बारे में पाकिस्तान के मीडिया में भी खबर आई है। वहां के मीडिया ने कल वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल को उद्धृत करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ फिर से व्यापार शुरू करेगा। रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान भारत के खुला व्यापार मार्ग दोबारा शुरू करने जा रहा है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि वे इस बाढ़ और खाने की चीजों की कीमतों में आई तेजी की वजह से भारत के साथ कारोबारी रास्ता खोलने जा रहे हैं।
लाहौर के एक कारोबारी रिजवी ने मीडिया को बताया है कि लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमतें क्रमशः 500 रुपये और 400 रुपये प्रति किलो चल रही हैं। रिजवी ने यह भी कहा कि कुछ दिनों में खाने की चीजों की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि बाढ़ की वजह से बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियां नहीं आ पा रही हैं। हो सकता है कि वहां प्याज और टमाटर के दाम 700 रुपये प्रति किलो से ज्यादा हो सकते हैं। आलू का दाम भी 40 रुपये किलो से चढ़कर 120 रु. किलो हो गया है।
लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान से टमाटर और प्याज की आपूर्ति हो रही है। लाहौर में बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी मारामारी हो गई है। बाजार में यह बात जोरों से चल रही है कि पाकिस्तान की सरकार भारत से प्याज तथा टमाटर मंगा सकती है। यह आयात शायद वाघा सीमा के रास्ते हो।
Leave a Comment