राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नारको टेरर मॉड्यूल को ध्वस्त करते हुए एक हैंडलर को गिरफ्तार किया है. खबरों के अनुसार कुपवाड़ा के टंगधार इलाके के अमारोही गांव का रहने वाला अब्दुल रऊफ बदन को छापा मारकर गिरफ्तार किया गया है. इस मॉड्यूल के तहत सीमा पार से मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी होती थी. साथ ही इससे मिलने वाले पैसे का आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता था. अब तक इस मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पाकिस्तानी हैंडलरों के इशारों पर करता था काम
एलओसी पर टंगधार के अमारोही से जिहादी अब्दुल रऊफ मादक पदार्थों को हासिल करता था और फिर यहां से सब्जी लदी गाड़ियों में छिपाकर आगे ले जाता था. खबर है कि अब्दुल लश्कर मॉड्यूल का मुख्य संचालक था, जो पाकिस्तानी हैंडलरों के इशारे पर काम करता था. वह पाकिस्तानी हैंडलरों से टंगधार के साथ ही एलओसी के अन्य स्थानों पर नशे व हथियारों की खेप लेता था. इसके बाद वह जम्मू-कश्मीर में सक्रिय अन्य आरोपियों तक पहुंचाता था. बता दें कि हंदवाड़ा पुलिस थाना में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित 11 जून, 2020 को एक मुकदमा दर्ज किया गया था. बाद में एनआईए ने मामला पंजीकृत कर 23 जून को इसकी जांच शुरू कर दी. इस मामले में पहले ही एनआईए की विशेष कोर्ट ने जम्मू में 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
टिप्पणियाँ