गत दिनों आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती को धमकी भरा पत्र भेजा गया था. जिसमें लिखा था कि अगर अनुब्रत मंडल को जमानत नहीं दी गई तो उनके परिवार को ड्रग मामले में फंसा दिया जाएगा. इस धमकी भरे पत्र के बाद हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं विरोध जताते हुए सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर मामले को राज्य से दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की थी. अब इस मामले में आसनसोल दक्षिण पुलिस ने एक अधिवक्ता सुदीप्त रॉय को गिरफ्तार किया है. खबरों के अनुसार उसकी गिरफ्तारी मोबाइल फोन को ट्रैक करके की गई है.
उल्लेखनीय है कि गोतस्करी का आरोपी टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल सीबीआई के शिकंजे में है. इसी संबंध में गिरफ्तार मंडल से सीबीआई के अधिकारी आज आसनसोल जेल में पूछताछ करेंगे.
जमानत दो, नहीं तो ड्रग मामले में फंसा देंगे
खबरों के अनुसार आसनसोल के सीबीआई जज उक्त व्यक्ति द्वारा ड्रग केस में फंसाने की धमकी दी गई थी. आरोप था कि बप्पा चट्टोपाध्याय नाम के व्यक्ति ने पत्र लिखा था. वकीलों के अनुसार, बप्पा चट्टोपाध्याय के पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर अनुब्रत मंडल को जमानत नहीं दी जाती है, तो न्यायाधीश को एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) मामले में फंसाया जाएगा. इस बीच पुलिस ने बप्पा से पूछताछ की लेकिन वकील सुदीप्त रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सोमवार की रात पूर्वी बर्दवान के मेमारी के चिनुई गांव से गिरफ्तार वकील सुदीप्त राय के सहायक दीपक महुरी को भी गिरफ्तार कर लिया. सुदीप्त की मां ने बताया कि सुदीप्त सोमवार दोपहर आसनसोल कोर्ट परिसर गया था. उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. आसनसोल पुलिस आयुक्तालय के दो पुलिस अधिकारियों ने पिछले गुरुवार को बप्पा से पूछताछ की थी.
अनुब्रत मंडल से होगी पूछताछ
सीबीआई अनुब्रत मंडल से जेल में पूछताछ करने जा रही है. खबरों के मुताबिक मंडल से पूछताछ आसनसोल जेल में की जाएगी.बता दें कि गोतस्कर अनुब्रत मंडल को जेल हिरासत में भेजे जाने से पहले, सीबीआई ने अदालत में एक आवेदन दायर किया था कि वे जांच के उद्देश्य से उससे जेल में पूछताछ करना चाहते हैं. कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी थी.
टिप्पणियाँ