अलीगढ़। एक स्थानीय मुस्लिम स्कूल में राष्ट्रगान नहीं कराया जा रहा है और मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहन कर आने को बाध्य किया जा रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने इस संबंध में डीएम को एक शिकायती पत्र दिया है।
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के इस्लामिक मिशन स्कूल के संबंध में डीएम को पत्र लिखकर शिकायत की गई है। उनका कहना है कि उनकी पुत्री इस स्कूल में पढ़ती है, स्कूल में न तो राष्ट्रगान होता है और न ही वहां हिंदी पढ़ाई जा रही है। यहां उनकी बेटी को हिजाब पहन कर आने के लिए बाध्य किया जा रहा है। यहां कार्टून वाले बस्ते, थर्मस, टिफिन बॉक्स भी नहीं लाने दिए जाते हैं। डीएम ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
उधर, स्कूल की प्रधानाचार्य डा. कौनेन कौसर ने इन आरोपों का खंडन किया है। जानकारी मिली है कि डीएम की जांच के बाद से स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलतियों में सुधार किया है।
टिप्पणियाँ