पश्चिम बंगाल के हुगली में एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ता का शव बरामद हुआ है. भाजपा का आरोप है कि कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों द्वारा मानसिक-शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. बता दें कि चुंचुड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 3 के केओटा मिलिट्री कॉलोनी के रहने वाले 28 वर्षीय अभिषेक चौधरी का शरीर फांसी से लटका हुआ पाया गया. परिजन आनन-फानन में अभिषेक को चंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भाजपा का आरोप है कि अभिषेक ने अपनी मौत से पहले फेसबुक लाइव पर जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की थी. जबकि पुलिस मामले को रफादफा करते हुए इसे आत्महत्या मान रही है.
गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक ने सोशल मीडिया पर टीएमसी विधायक का नाम लेकर न्याय मांगा था. जिसके बाद ही अभिषेक का फांसी से लटका हुआ शव बरामद किया गया. भाजपा के स्थानीय नेताओं का दावा है कि अभिषेक चौधरी की मौत सामान्य नहीं है. वह पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था. भाजपा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने क्लब के सचिव कुणाल सरकार को गिरफ्तार किया है. हुगली के जिला महासचिव सुरेश साव ने कहा कि अभिषेक हुगली मंडल के लंबे समय से कार्यकर्ता थे. उसे कई दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. पार्टी की ओर से चुंचुड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. अभिषेक ने फेसबुक लाइव पर चुंचुड़ा विधायक असित मजूमदार के नाम का भी जिक्र किया था. उन्होंने विधायक से न्याय की गुहार लगाई.
टीएमसी गुंडे अभिषेक को कर रहे थे प्रताड़ित
अभिषेक को लगातार टीएमसी के गुंडे प्रताडि़त कर रहे थे. स्थानीय क्लब का सचिव कुणाल सरकार और अन्य अराजक तत्वों की ओर से उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी.
टिप्पणियाँ