उत्तराखंड में बीजेपी के नए अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पदभार संभालते ही अपनी पहली बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से पांच नए जिले बनाए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यकताओं को ये संदेश दे दिया कि उनके काम का तरीका कुछ अलग होगा।
देहरादून में पार्टी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों के साथ अपनी पहली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष घोषणा करते हुए महेंद्र भट्ट ने देहरादून से अलग करके ऋषिकेश, पौड़ी से अलग करके कोटद्वार, अल्मोड़ा से अलग करके रानीखेत, हरिद्वार से अलग करके रुड़की और उधम सिंह नगर से अलग करके काशीपुर को नए संगठनात्मक जिला बनाए जाने की बात कही।
संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने इस जिलों की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यहां पार्टी को और मजबूत किए जाने की जरूरत है। आगे स्थानीय निकाय चुनाव है और हमे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी लगना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और कहा कि सरकार पार्टी के विजन पर और पार्टी के एजेंडे पर ही काम करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को विशेष स्नेह दिया है एक लाख करोड़ की केंद्र की योजनाएं यहां उनके द्वारा दी गई हैं। इस अवसर पर तीनों नए महामंत्री भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ