उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक नमाज नहीं पढ़े जाने के लिए हिंदू-मुस्लिम समुदाय में रजामंदी है। इस सहमति करार को तोड़ने का साहस मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने 26 मुस्लिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक दुल्हेपुर गांव में हिंदू आबादी ज्यादा है, यहां कोई मस्जिद भी नहीं है। मुस्लिम परिवार अपने घर में ही नमाज पढ़ते रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम परिवार यहां अपनी रजामंदी से कई साल पहले ही, आपस में गांव की पंचायत में यह फैसला कर चुके हैं कि यहां न तो मस्जिद बनेगी, न ही यहां कोई सामूहिक नमाज पढ़ी जाएगी।
इस रजामंदी को तोड़ते हुए अनवर और मुस्तकीम ने अपने घर में लोगों को बुलाकर सामूहिक नमाज अता करवाई। जिस पर गांव के हिंदू समुदाय में रोष पैदा हो गया। इस मामले पर ग्राम प्रधान चंद्रपाल ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने अनवर, मुस्तकीम के साथ 16 लोगों के खिलाफ नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक एस के मीना के मुताबिक आरोपियों ने क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
टिप्पणियाँ