मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में इंदौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन निर्माण में बाधक भोजखेड़ी दरगाह को हटा दिया गया। रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व और एनएचएआई की टीम द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई। दरगाह को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा दरगाह समिति को कई नोटिस दी जा चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक राजस्व की टीम ने दरगाह हटाने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। रविवार सुबह करीब 5 बजे जेसीबी और अन्य आवश्यक संसाधन के साथ पूरा अमला मौके पर पहुंचा। ट्रैफिक को दुरुस्त करते हुए दरगाह को हटाने का काम शुरू किया गया। बता दें कि यहां फोरलेन के निर्माण कार्य बाधक बन रहे सभी निर्माणों को हटाया जा रहा है।
दरगाह भी मार्ग के बीच में होने से निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी। इसकी वजह से करीब पांच माह से कार्य लंबित पड़ा था। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुबह-सुबह भारी सुरक्षा के बीच कार्य को अंजाम दिया। इस दरगाह को हटा कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है।
टिप्पणियाँ