विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल दक्षिणी महानगर देहरादून द्वारा हिंदू युवाओं को अपनी संस्कृति अपने मान बिंदुओं के प्रति रक्षात्मक कदमो के साथ चलने के लिए विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम किया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत भागवताचार्य में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मठ मंदिर प्रमुख सुभाष जोशी ,विकास वर्मा प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई
जिसमें बौद्धिक वक्ता सुभाष जोशी जी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान की स्थिति अत्यंत दयनीय है। हिंदुत्व कार्यों को लेकर अगर समाज में कोई राजनीतिक, सामाजिक या फिर आम समाज का कोई भी व्यक्ति सक्रितता के साथ जन जागरण मे लगता है। तो हिंदू मन बिंदुओं की रक्षा के लिए चुनी गई राजनीतिक पार्टी ही उसे पार्टी ही उन्हें निलंबित कर देती है या उसके ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर देती है।और उसी को आधार मानकर सनातन प्रहरी को कुचलने के लिए वह सभी अधर्मी ताकते हावी हो जाती जोकि सनातन संस्कृति के प्रबल होने से घबराई हुई है। वह सब ताकते एकजुट होकर इस देश की सनातन संस्कृति, मान बिंदुओं व देश के कानून संविधान को धत्ता बताकर हिंदू मान बिंदुओं को कुचलने के लिए प्रयासरत रहती है । हिंदू हित की बात करने वाले लोगों को समाज के एक ऐसे कुंठित, सनातन संस्कृति से चिढ़ने वाले वर्ग द्वारा उपेक्षा का सामना अपनी जान पर खेलकर भी करना पड़ता है। जोशी जी ने कहा की आज हिदुओं के देश हिंदुस्तान में ही गौ रक्षा को लेकर कोई ऐसे मजबूत कानून क्यों नहीं बन पाते जिनसे गौ हत्या करने वाले कहीं भी कानून से भयक्रांत हो और उनके भीतर कहीं जरा भी डर कानून का हो। जबकि ऐसे विषयों पर केन्द्र द्वारा संचालित बहुत बड़े अंतर से जीत कर सनातनी मान मूल्यो की रक्षा का वचन लेकर हिंदू वोटो के आधार पर आने वाली सरकार ऐसे मामलों में भी सेकुलरिज्म का ढोंग कर भी मौन धारण किए हुए रहती हैं ।यह चिंता का विषय है। जबकि कुछ राज्यों में हिंदू हितों के लिए बहुत बड़े प्रयास के साथ जो लोग लगे हुए हैं तो उनका विरोध समुदाय विशेष करता है । और हर विषय को इस्लाम धर्म के विरुद्ध बताकर सड़कों पर उतरकर अराजकता का नंगा नाच करने से भी पीछे नहीं हटते अब जागरूक होकर हम हिंदुओं को अपने अधिकार, सम्मान और समाज में एकजुटता का बिगुल बजाना है।
बजरंग दल से विकास वर्मा ने कहा अब समाज के हिंदू युवाओं को आगे आना होगा और अपने हिंदू मान बिन्दू- गौ रक्षा, बेटी सम्मान, मठ मंदिर रक्षा, की चिंता करते हुए अंतिम संघर्ष तक भी इस मुहिम को ले जाना होगा क्योंकि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का निर्माण हिंदू हितों के लिए हिंदू रक्षा के लिए हुआ और भगवान श्री कृष्ण के जन्म वाले दिवस पवित्र संगठन का निर्माण इसलिए हुआ क्योंकि गीता का ज्ञान देने वाले भगवान कृष्ण के जीवन में संघर्षों की कोई सीमा नहीं थी और उनके सारे संघर्ष धर्म रक्षा के लिए हुए तो हमें उनके गीता ज्ञान को आत्मसात करते हुए धर्म रक्षा के लिए आज प्रयासरत होने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने भागीदारी की जिसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा संयोजक आकाश पासवान, मंत्री विशाल चौधरी शुभम चौहान, हर्ष घाघट , गौ रक्षा प्रमुख राशि राम वर्मा, विकास वर्मा, सुभाष जोशी ,दीपक धीमान, विशाल कोहली आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ