बिहार में सरकार बदलने के बाद से राजद के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक बदतमीजी पर उतर आए हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तो किसी सड़क छाप की तरह बोली बोल रहे हैं. उन्होंने नाम लिए बिना केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को चेतावनी देते हुए कहात कि बिहार में उन्हें केंद्र सरकार बचाने नहीं आएगी.
तेजस्वी यादव ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, ‘केंद्र सरकार के एक मंत्री बिहार में जो खेला करना चाहते हैं, वे संभल जाएं। दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा, यहां सब ठंडा कर दिया जाएगा।’ तेजस्वी यादव के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा ओबीसी मोर्चा के अखिल भारतीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा, ‘बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है।’ आनंद ने कहा, ‘तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं, जबकि नित्यानंद राय गाय चराने वाले गोपालक और भगवान कृष्ण के वंशज अर्थात् असली यादव हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसको धमकी दे रहे हैं और किसको ठंडा करने की बात कर रहे हैं। उनको यादव समाज की बात करने से पहले अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए।
वहीं तेजस्वी के बयान की निंदा सोशल मीडिया में भी हो रही है. संजीव यादव ने िट्वट किया, ‘एक गुंडे की तरह बोलकर खुद ही तेजस्वी यादव बता रहे हैं कि बिहार में गुंडा राज वापस आ गया है.’
तेजस्वी के बयान के बाद राजद प्रवक्ता मनोज झा ने भी सीबीआई और ईडी के बहाने केंद्र सरकार को गरियाने में कोई कोताही नहीं की. उन्होंने कहा कि यदि ऐसे ही राजद के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियां परेशान करत रहीं तो उनके अधिकारी बिहार में अच्छी तरह घूम भी नहीं सकते.
नित्यानंद राय को धमकी देने से पहले तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लिए भी अपमाजनक बातें की थीं. तेजस्वी ने गिरिराज के लिए कहा था कि चोटी रखने से कोई होशियार नहीं हो जाता है. बता दें कि गिरिराज चोटी रखते हैं और तिलक लगाते हैं. यह उनका निजी मामला है, पर सत्ता के नशे में चूर तेजस्वी ने उनकी चोटी पर भी टिप्पणी कर समस्त हिंदुओं का अपमान किया.
बिहार के लोग यह भी कहने लगे हैं कि लालू परिवार ने सरकारी व्यवस्था को भी मजाक बना कर रख दिया है. बता दें कि तेजस्वी ने एक दिन पहले अपने कार्यालय में उप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपनी मां राबडी देवी को बैठा दिया. इस पर भाजपा ने कहा है कि तेजस्वी लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.
इससे पहले तेजस्वी के भाई और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी अपने कार्यालय की बैठक में अपने जीजा को बैठा लिया था.
टिप्पणियाँ