भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से दुनिया के सबसे बड़े नेता घोषित हुए हैं। यह तथ्य आंकड़ों के आधार पर साबित किया है अमेरिक की एक प्रसिद्ध डाटा इंटेलिजेंस कंपनी ने। ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा किए सर्वे के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अप्रूवल रेटिंग’ दुनिया के सभी देशों को दूर खड़ा कर दिया है। इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस के साथ ही दुनियाभर के ‘विकसित’ देशों के नेता भी लोकप्रियता के मामले में मोदी से बेहद पीछे हैं।
सर्वे के अनुसार, मोदी की वर्तमान में ‘अप्रूवल रेटिंग’ है 75 प्रतिशत। इतना ही नहीं, पिछले दो साल से मोदी की रेटिंग लगातार यही रही है और वे सर्वोच्च बने रहे हैं। मजेदार बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 41 प्रतिशत की रेटिंग लेकर 11वें स्थान पर हैं। पिछले सर्वे में वे छठे स्थान पर थे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस बार 10वें से लुढ़ककर 20वें स्थान पर जा पहुंचे हैं।
रिपोर्ट बताती है कि मोदी के बाद लोकप्रियता में दूसरे नंबर पर हैं मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर, जिन्हें 63 प्रतिशत रेटिंग मिली है। जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस हैं, जिन्हें 58 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है। बता दें कि ये सर्वे गत 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किया गया था।
नरेन्द्र मोदी इस सूची में लगातार दो साल से सर्वोच्च नेता बने हुए हैं। गत जनवरी में कराए गए सर्वे में भी मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक थी। इसी साल 13 से 19 जनवरी के बीच हुए उस सर्वे में 71 प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता घोषित हुए थे। सितंबर 2021 में भी मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में आने वाले और लोकप्रिय नेताओं में सबसे पहले नंबर पर थे।
प्रधानमंत्री मोदी की ‘अप्रूवल रेटिंग’ मई 2020 में 84 प्रतिषत रेटिंग के साथ सबसे ज्यादा थी। तब भारत कोरोना महामारी से बाहर निकल ही रहा था। जून 2022 में आई ‘अप्रूवल रेटिंग’ के मुकाबले इस बार प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग में बहुत सुधार हुआ है। दिलचस्प बात यह भी है कि अलोकप्रियता के आंकड़े में मोदी सबसे निचले स्थान पर है, जो भारत के लिए गर्व का विषय है। बताते हैं, ये सर्वे करने के लिए द मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2,126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था।
टिप्पणियाँ