यूपी के मुजफ्फरनगर में असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान शिव की मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। हिंदू संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही लोगों की मांग है कि फिर से भगवान की प्रतिमा स्थापित कराई जाए।
जानकारी के अनुसार मामला खतौली का है, जहां गुरुवार की रात जीटी रोड पर डाकघर के निकट स्थित भगवान शिव की मूर्ति को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। शुक्रवार सुबह शिव मंदिर के पास जूस का ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि भगवान शिव की मूर्ति का त्रिशूल और नाग देवता की मूर्ति टूटी हुई है।
सूचना पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अलावा बीजेता खतौली मंडल अध्यक्ष अमित जैन, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। मूर्ति खंडित किए जाने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। गुस्साए लोग और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही कहा गया कि मूर्ति की दोबारा से स्थापना कराई जाए।
टिप्पणियाँ