उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद शहर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच दंगा कराने की साजिश कर रहे चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। ये युवक हिंदू धार्मिक स्थलों और घरों पर गुलेल से अंडे और पत्थर फेंक रहे थे।
जानकारी के मुताबिक देवबंद में ओवर ब्रिज के ऊपर खड़े होकर शाहबाज, अहमद, सादिक और अफजाल नामक चार युवक गुलेल में अंडे और पत्थर फांसकर फेंक रहे थे, जिसकी खबर पुलिस को मिली। पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, आरोपी कार से भागने लगे, पुलिस ने इन्हे घेर लिया। इसी धक्का-मुक्की में सिपाही कृष्ण गोपाल को चोटें भी आईं। आरोप है कि इनमें से एक युवक ने चलती कार में एक सिपाही को घसीटने की कोशिश की।
एसपी देहात सूरज राय के मुताबिक चारों युवकों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने कबूल किया है कि इन्होंने जन्माष्टमी शोभायात्रा में और 20 अगस्त को तलहेड़ी चुंगी के पास हिंदू धार्मिक स्थलों पर भी अंडे, पत्थर फेंके थे। चारों युवकों के इतिहास को खंगाला जा रहा है, इनमें से अफजल दिल्ली का रहने वाला और सादिक सरसावा का रहने वाला है। चारों को जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ