बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह के राज्य के चुनाव प्रभारी बनती ही उन्होंने अगले विधान सभा चुनाव की रणभेरी बजा दी। अगले डेढ़ महीने में पीएम मोदी की तीन और गृह मंत्री अमित शाह के चार कार्यक्रम तय कर दिए गए है। हिमाचल में बीजेपी दोबारा सत्ता में आने के लिए अपने गणित बिठा रही है। यहां से जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष है और अनुराग ठाकुर केंद्र में मंत्री इसके बावजूद पार्टी को अपनी योजना को मजबूत करके इस लिए चलना पड़ रहा है क्योंकि इस पहाड़ी राज्य में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी सरकार आने की परंपरा रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिछले दिनों हिमाचल आए और शिमला की सड़को पर पैदल घूमते हुए अपने परिचितों से हालचाल लेते रहे। इसी बीच उन्होंने अपने मजबूत सहयोगी सौदान सिंह को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी देते हुए शिमला भेजा है।
हिमाचल बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में सौदान सिंह ने अपने इरादे और चुनाव की योजनाएं दोनो बैठक में रख दिए। सौदान सिंह ने अगले डेढ़ महीनों में तीन सभाएं पीएम मोदी की और चार बड़ी सभाएं गृह मंत्री अमित शाह की करने की जानकारी दे दी। ये जनसभाएं कहां होगी इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और मुख्य मंत्री शहर स्थान तय करेंगे
माना जा रहा है कि ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है कि जहां से एक सभा में चार से पांच विधान सभाएं कवर हो जाएं।
जानकारी के मुताबिक स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ को भी हिमाचल में जनसभाएं करने के लिए बुलाया जा रहा है, इसके लिए उनसे तारीखों को मांगा गया है।
सौदान सिंह ने मुखमंत्री जयराम ठाकुर को राज्य में हर विधान सभा में एक बड़ी एल ई डी स्क्रीन लगा कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दिए जाने की आवश्यकता जताई है। माना जा रहा है कि प्रचार बीजेपी अपने बूते पर करेगी और चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी इनका उपयोग चुनाव प्रचार में किया जाएगा।
संगठन मंत्री पवन कुमार को भी चुनाव प्रभारी ने संभावित प्रत्याशियों की पैनल सूची बनाए जाने को कहा है। यही सूची हाई कमान भेजी जाएगी जहां बीजेपी संसदीय बोर्ड इसमें से विधायक प्रत्याशी घोषित करेगा।
हिमाचल विधानसभा में 68 सीटे है, 2017के चुनाव में बीजेपी को 44, कांग्रेस को 21 सीपीएम को एक और दो सीटें अन्य को मिली थी।
इस बार कांग्रेस बिखरी हुई है जबकि आम आदमी पार्टी भी, उत्तराखंड की तरह यहां चुनाव लडने आ रही है।
टिप्पणियाँ