बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित दोनों किसी हमले की फिराक में थे। गिरफ्तार आतंकियों के सहयोगियों से ग्रेनेड व पिस्तौल बरामद हुए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर बांदीपोरा पुलिस व सेना की 26 असम राइफल के जवानों ने पेठकोट लाल किला मोड़ के पास संयुक्त नाका लगाया। वाहनों की जांच के दौरान एक सफेद स्कारपियो जेके05एच-0622 नाके से कुछ दूरी पर रूकी। सुरक्षाबलों को देख वाहन चालक ने वहां से वापस मोड़ने का प्रयास किया लेकिन नाके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने उन्हें वहीं दबोच लिया।
गाड़ी में बैठे दोनों युवकों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपनी पहचान पेठकोट बांदीपोरा निवासी मोहम्मद युसुफ वानी और शाह बाग बांदीपोरा निवासी मंजूर अहमद शाह के रूप में बताई। उन्होंने बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित हैं। वाहन की तलाशी लेने पर 03 पिस्तौल मैगजीन के साथ, 24 लाइव 9 एमएम राउंड, 05 हैंड ग्रेनेड, एक कंबल, पुलिस का नकली आईडी कार्ड, स्वास्थ्य विभाग का फर्जी पहचान पत्र व दैनिक उपयोग का अन्य सामान बरामद हुआ।
प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा के कुछ सक्रिय आतंकवादियों के संपर्क में थे। आतंकियों के दोनों सहयोगियों को हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा ये दोनों आतंकियों को रसद पहुंचाने, युवाओं को आतंकवाद में शामिल कर टारगेट किलिंग के लिए उकसाने का काम भी करते थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ