भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई उच्च स्तरीय तकनीकी समिति का हवाला देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने जांच के लिये जमा किये गये 29 मोबाइल में से किसी में भी पेगासस नहीं पाया है। उन्होंने कहा कि इस सच्चाई के सामने आने के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी को मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए झूठा अभियान चलाने और संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए माफी मांगनी चाहिए। हालांकि, प्रसाद ने यह भी कहा कि माफी मांगना राहुल की फितरत में नहीं है।
रविशंकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को हमें जासूसी का उपदेश नहीं देना चाहिए। कांग्रेस नेतृत्व की संप्रग सरकार के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के कार्यालय में बगिंग के मामले को उसे याद रखना चाहिए।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को यह ध्यान रखना चाहिए कि झूठ की खेती ज्यादा दिन नहीं चलती और लोकतंत्र लोकलाज से चलता है।
टिप्पणियाँ