जम्मू-कश्मीर स्थित उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को उरी के कमलकोट सेक्टर के नानक पोस्ट इलाके में ढेर कर दिया. हालांकि अभी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी सामने नहीं आई है. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास तीन घुसपैठियों को मार गिराया है. आगे और विवरण साझा किया जाएगा.
घुसपैठ की चौथी घटना
पिछले 72 घंटे में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर विभिन्न स्थानों से पाकिस्तान की ओर से की गई घुसपैठ की यह चौथी घटना है. इससे पहले सांबा में बीएसएफ जवानों ने ड्रग्स तस्करी के मकसद से भारत में घुसपैठ कर रहे एक तस्कर पर गोलीबारी करके उसे खदेड़ दिया था. बीएसएफ ने जानकारी दी थी कि तस्कर के गोली लगी थी और वह घायल अवस्था में वापस पाकिस्तान की ओर भाग गया. मुस्तैद जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चिलियारी सीमा चौकी के पास तड़के एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों में देखा था. वह व्यक्ति एक बैग ले जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि जवानों ने गोलीबारी की, जिसमें घुसपैठिया घायल हो गया. तलाशी अभियान के बाद आठ पैकेट में रखा आठ किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया, जो संभवत: हेरोइन है.
टिप्पणियाँ