लखनऊ से बिजनौर कोर्ट पेशी के लिए ले जाए जा रहे कुख्यात बदमाश आदित्य राणा, शाहजहांपुर के पास एक ढाबे में शौचालय की दीवार फांद कर फरार हो गया। पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही।
आदित्य राणा पर 41 गंभीर आपराधिक मामले पश्चिम उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। उसने पिछले साल आत्मसमर्पण किया था। राणा इससे पहले भी 22 जून 2014 को मुरादाबाद कचहरी से दीवार फांद कर फरार हो गया था। उसके बाद उस पर इनाम घोषित किया गया था।
आदित्य राणा के फरार होने की सूचना के बाद पूरे यूपी में पुलिस अलर्ट घोषित किया गया है। आरोपी आदित्य राणा बिजनौर जिले का रहने वाला है। उसके मूल निवास राणा नगला में पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है। राणा के खिलाफ स्योहारा, नहटौर, बिजनौर आदि क्षेत्रों में मामले दर्ज हैं। बिजनौर के टॉप 10 अपराधियों की सूची में उसे डी 27 गैंग का सरगना कहा जाता है। शाहजहांपुर के एसपी दिनेश सिंह के मुताबिक आदित्य राणा की तलाश में यूपी पुलिस, एसटीएफ की चार टीमें लगाई गई हैं।
Leave a Comment