जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नशे की तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया. बता दें कि अल सुबह सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने लगभग आठ किलो नशीला पदार्थ बरामद किया है. इस दौरान पाकिस्तानी तस्कर बीएसएफ जवानों की गोली से घायल हो गया है. बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार तड़के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीले पदार्थ की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान बीएसएफ जवानों ने आहट मिलते ही तस्कर को रोका, लेकिन उसने इसे अनसुना किया और आगे बढ़ता गया. इसके बाद जवानों ने गोली चला दी. इसके बाद तस्कर लगभग आठ किलोग्राम सफेद नशीला पदार्थ छोड़कर पाकिस्तान की तरफ ही भाग गया. नशीला पदार्थ हेरोइन माना जा रहा है.
पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज
सांबा सेक्टर में पिछले तीन साल में नौ घुसपैठिए ढेर किए गए हैं. खबरों के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की साजिशें रचती रही है. तारबंदी से घुसपैठ के लिए गाइड भेजे जाते हैं, लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते आतंकियों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं। ऐसे में सुरंग खोदकर, ड्रोन के जरिए हथियार और मादक पदार्थ भेजकर साजिशें रची जाती हैं. गौरतलब है कि तीन साल में सीमा पर तीन से अधिक सुरंगें खोजी जा चुकी हैं, जबकि इस दौरान कई बार ड्रोन से हथियार गिराने की कोशिशें की गई हैं।
टिप्पणियाँ