भारत के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे अनेक उत्पाद हैं जिनके बारे में सामान्य लोगों को जानकारी नहीं होती है। इस कारण उन उत्पादों का खरीदार नहीं मिल पाता है और इसका नुकसान उत्पादकों को होता है। ऐसे उत्पादकों को बल देने के लिए सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था ‘एकल अभियान’ ने एक अनूठा कदम उठाया है। एकल अभियान ने तय किया है कि छोटे शहरों और ग्रामीण अंचलों में उत्पादित वस्तुओं की बिक्री बढ़ाई जाए।
इसी उद्देश्य के अंतर्गत 26 सितंबर से 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन एक प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसमें उन वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा जो प्रचार प्रसार के अभाव के कारण बिक नहीं पाती हैं। इसका एक उद्देश्य यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत योजना’ को मजबूती प्रदान करना है। इसी को देखते हुए एकल अभियान के अंतर्गत फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी के माध्यम से ऑनलाइन एकल एक्सपोजिशन (खरीददारी योग्य वस्तुओं की प्रदर्शनी) की शुरुआत पिछले वर्ष ही की गई थी। पिछले वर्ष इसकी अच्छी शुरुआत होने के बाद एकल अभियान के द्वारा इस कार्यक्रम को इस वर्ष भी आयोजित करने की योजना बनाई गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम और’ के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसमें मेक इन इंडिया के तहत एक ऐसी स्वदेशी व्यवस्था खड़ी करने की कोशिश है, जिसमें भारतीय उत्पाद और व्यापार को बढ़ावा मिल सके। यह सब डिजिटल भारत के सपने को साकार करने के लिए ही किया जा रहा है।
फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी राष्ट्रीय महिला समिति की कोषाध्यक्ष एवं प्रदर्शनी की निदेशक नीमा जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा मंच देने का प्रयास किया गया है। यह ऑनलाइन प्रदर्शनी 26 सितंबर से 25 अक्टूबर तक की जाएगी। इसका उद्घाटन देश की प्रतिष्ठित डिजाइनर अनामिका खन्ना और प्रसिद्ध उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की पत्नी नीरजा बिड़ला करेंगी। नीमा जैन का मानना है कि भारत के अंदर कई विदेशी कंपनियां कार्यरत हैं जो व्यापार तो करती हैं लेकिन लाभ का पूरा पैसा भारत के बाहर ले जाती हैं। इसके साथ ही कई बार ऐसा देखा गया है कि छोटे शहरों के व्यापारी उचित व्यवस्था ना मिल पाने के कारण उनका जुड़ाव बड़े शहरों से नहीं हो पाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एकल एक्सपोजिशन की शुरुआत कोरोना काल में की गई थी। उस वक्त भारत के व्यापारियों की स्थिति खराब होती जा रही थी जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया था। बाद में इस प्रदर्शनी को पूरे भारत में सराहा गया था और 10 दिनों के अंदर सात लाख से अधिक लोग इस ऑनलाइन प्रदर्शनी में शामिल हुए थे। इसी को देखते हुए इस वर्ष भी इस प्रदर्शनी को दोबारा लगाने की योजना बनाई गई है।
इस कार्यक्रम के तहत 35 विभिन्न श्रेणियों में 200 से अधिक ऑनलाइन स्टॉल लगेंगे। इसके लिए 7000 रुपये में प्रीमियर और 5000 रुपये में रेगुलर स्टॉल होंगे। एक महीने तक चलने वाली इस प्रदर्शनी से 10 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने की योजना बनाई गई है।
नीमा जैन ने देश के सभी लोगों से इस आयोजन में भाग लेने के लिए आग्रह किया है। भारत को एक कदम और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने का एकल अभियान का प्रयास है।
ऑनलाइन बुकिंग के लिए समिति की ओर से ईमेल आईडी और संपर्क सूत्र भी जारी किया गया है। जारी किया गया ईमेल ekalexpo2@gmail.com है। इसके लिए अपने निकट के एकल परिवार की महिला समिति से संपर्क किया जा सकता है।
दस वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि झारखंड।
टिप्पणियाँ