लास वेगास में ध्वजारोहण

75वें स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका के अनेक शहरों में कार्यक्रम आयोजित हुए

Published by
WEB DESK

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका के अनेक शहरों में कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें एक प्रमुख शहर है लास वेगास। यहां रह रहे भारतीयों ने स्वतंत्रता दिवस पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया।

उल्लेखनीय है कि लास वेगास में हिंदू स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता नियमित शाखा लगाते हैं। स्वतंत्रता दिवस को पहले शाखा लगाई गई। इसके बाद उसी स्थल पर तिरंगा फहराया गया।

इस कार्यक्रम में लास वेगास में रहने वाले भारतीयों ने सपरिवार भाग लिया। बता दें कि अमेरिका के अनेक शहरों में हिंदू स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सक्रिय हैं। ये लोग शाखा लगाने के साथ ही हर भारतीय पर्व सामूहिक रूप से मनाते हैं। इस कारण वहां रह रहे भारतीयों के बच्चे भी अपनी संस्कृति से जुड़ रहे हैं।

Share
Leave a Comment