मेरठ में पिछले दिनों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शाहरुख नाम के शख्स के बारे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस शख्स को नकली प्रोटीन और स्टेरॉयड का कारोबार करने पर गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शाहरुख के घर की तलाशी में उसकी तस्वीर वाला पासपोर्ट बरामद किया है, जिसमें उसका नाम आरिफ लिखा हुआ है। जबकि अन्य दस्तावेजों में वो शाहरुख है। पुलिस इस बारे में गहनता से जांच शुरू कर दी है।
शाहरुख के यहां से 42 लाख की नकदी मिली थी और करोड़ों रुपए का नकली प्रोटीन और स्टेरॉयड मिला था। ये 25 रु का माल नकली रैपर और डिब्बों के जरिए डेढ़ सौ रुपए में बाजार में देता था जिसे जिम और बाजार में 300 रुपए का बेचा जाता था। पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर के अनुसार शाहरुख के मामले में कंकरखेड़ा पुलिस की एक विशेष टीम काम कर रही है और जल्द ही इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ