भगवान गणेश की प्रतिमा पर अब्दुल करीम ने फेंका अंडा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published by
WEB DESK

महाराष्ट्र के कमाठीपुरा में भगवान गणेश की प्रतिमा पर अंडा फेंकने का मामला सामने आया है। घटना बीते रविवार की है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु गणेश जी की प्रतिमा लेकर आ रहे थे। तभी रास्ते में एक शख्स ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी अब्दुल करीम अटरू खान उर्फ़ शाहबाज़ को गिरफ्तार कर लिया है।

महाराष्ट्र में गणेश उत्सव शुरू हो गया है। प्रदेशभर में धूम-धाम से गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की जा रही है। इसी क्रम में कमाठीपुरा मंडल के गली संख्या 13 के श्रद्धालु ‘अमृत कला मंडल’ के नाम से पिछले 34 साल से हर वर्ष प्रतिमा स्थापित करके भगवान गणेश की पूजा-पाठ करते आ रहे हैं। इस बार भी श्रद्धालु चिंचपोकली से प्रतिमा लेकर आ रहे थे। जब ये लोग पद्धा कॉटेज बिल्डिंग से गुजर रहे थे। तभी गणेश प्रतिमा पर अंडा फेंका गया। हालांकि आरोपी का निशाना चूक गया और अंडा उस ट्रॉली की दाहिनी तरफ जा गिरा। इस हरकत के आक्रोशित लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

खबर मिलते ही नागपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां ले जाया गया, जिस घर से अंडा फेंका गया था, जहां एक एक महिला और एक बुजुर्ग मिले, जो पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे। फिर अब्दुल करीम बाथरूम में छिपा मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। पुलिस के उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी योगेश कुमार ने कहा कि इलाके में अब शांति है।

Share
Leave a Comment