उत्तर प्रदेश के अमेठी में कन्वर्जन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कटारी गांव में ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदुओं का कन्वर्जन कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही गांव के लोग भड़क गए। उसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। खबर मिलते ही अमेठी पुलिस गांव पहुंची और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारी गांव में पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में कन्वर्जन कराया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। कन्वर्जन का विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट भी हो गई, जिसमें 3 महिला समेत 5 लोग घायल हुए हैं, सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मौके से बाइबल और तमाम अन्य धार्मिक पुस्तकों सहित कई सामान बरामद किया है। ग्रामीणों का कहना है कि ईसाई मिशनरियों से जुड़े ये लोग बीच-बीच में यहां आते हैं और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।
इधर पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और कन्वर्जन नहीं कराते, बल्कि ईसा मसीह की पूजा पाठ गांव-गांव जाकर करते हैं और भूत-प्रेत की बाधाओं को भी दूर करते हैं। फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज जगदीश कुमार ने ग्रामीणों से पूछताछ की। उसके बाद दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ