मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पुजारियों ने ऑनलाइन खाद्य वितरण कंपनी ‘जोमैटो’ के बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के विज्ञापन को वापस लेने की मांग की है। पुजारियों ने कहा कि यह हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। दरअसल, जोमैटो के एक विज्ञापन में अभिनेता ऋतिक रोशन कहते हैं, ‘थाली का मन किया, उज्जैन में तो महाकाल से मंगा लिया।’ इस विज्ञापन का विरोध होने लगा है। भारी विरोध के बाद जोमैटो ने माफी मांग ली है।
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश का कहना है कि मैंने सुना है, देखा भी है और कुछ भक्तों ने भी इस विज्ञापन के बारे में बताया है। यह जो विज्ञापन किया जा रहा है, गलत है, भ्रामक है, हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर की परंपरा के अनुसार उज्जैन या दुनिया के किसी भी कोने में महाकाल मंदिर से थाली नहीं जाती। उन्होंने कहा अन्न क्षेत्र में कोई भी भक्त रसीद कटवाकर भोजन कर सकता है और भोजन प्राप्त करता भी है। पुजारी ने कहा कि अभिनेता ऋतिक रोशन ने जिस कंपनी का विज्ञापन किया है। उसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों का उपयोग होता होगा, लेकिन महाकाल मंदिर में जो प्रसाद बनता है वह शुद्ध शाकाहारी होता है। इसलिए इस प्रकार के विज्ञापन का हम घोर विरोध करते हैं।
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश का कहना है कि हिंदू समाज के लोगों को भी इस प्रकार के विज्ञापन का घोर विरोध करना चाहिए। पुजारी ने कहा कि ऐसे विज्ञापन जारी करने से पूर्व कंपनी को दस बार सोच लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज साहस, सहिष्णुता वाला व्यक्ति है। कभी उग्र नहीं होता। यदि दूसरे समाज का हो तो अभी तक ऐसी कंपनी में आग लगा दी जाती। हमारा हिंदू समाज इस प्रकार की कोई गतिविधि नहीं करता है तो हमारे साथ कंपनी और ऐसे लोग खिलवाड़ न करें। ऐसी हरकत न करें, जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुंचती हो।
पुजारी महेश ने कहा है कि संबंधित कंपनी और ऋतिक रोशन महाकाल मंदिर प्रबंध और हिंदू समाज से माफी मांगें और विज्ञापन वापस लें। महाकाल मंदिर में थाली प्रथा नहीं है। यह गलत प्रचार न करें। उन्होंने कहा कि अगर माफी नहीं मांगेंगे तो जैसे हिंदू समाज और पुजारी महासंघ तय करेगा वैसा करेंगे, न्यायालय की भी शरण लेंगे।
टिप्पणियाँ